Skip to main content
Submitted by Sukant Kumar on

जिस समाज में

एक,

विद्यार्थी, विद्या से,

नौकर, अपनी नौकरी से,

मरीज़, डॉक्टर से,

शरीफ, पुलिस से,

बेक़सूर, अदालत से,

वोटर, नेता से,

ईमानदार, पूरे सिस्टम से,

डरता है।

 

जहां हर कोई भगवान से डरता हो,

और भगवान अपने भक्तों से,

 

वहाँ अच्छे दिन कैसे आ गये?

अमृत काल आया है, 

किसने बता दिया?

और फिर भी आपको लगता है,

सब ठीक है,

तो ये सवाल आप ख़ुद से ही पूछें तो,

बेहतर होगा॥

 

फिर क्यों हम अपना ही जीवन उलझाए चले जा रहे हैं?

Category

Podcasts