Skip to main content

Push A Little

Usually things fall to grounds,

The fallen becomes nothing but dust,

To preserve them, you need to

Push a little.

 

Usually the appearances fades away,

Beauty die with ages,

To maintain the charm, makeup every moment,

थोड़ा ज़ोर लगाना पड़ता है

अमूमन चीज़ें गिर जाती हैं,

गिर धरत्ती पर मिट जाती हैं,

उपर थामे रखने को,

हर पल ज़ोर लगाना पड़ता है

 

अमूमन सूरत ढल जाती है,

ढल उमर संग मर जाती है,

सुंदरता कायम रखने को,

हर पल सृंगर रचाना पड़ता है

I am Time

I think, when life will be on waning ends,

When death will try to lure me,

What those words would be,

That summarises this life-story.

 

What will be the story?

Immaculate childhood or a thoughtless youth,

Or a dejected, sad, pathetic life,

सूरज, गुलाब और हवा

यूँ डुबकर किसी दिन,

ना हम सूरज कहलाएँगे,

हम फिर उगकर आयेंगे,

और तब सूरज कहलाएँगे।

 

यूँ मुरझाकर इक रोज़,

ना हम गुलाब कहलाएँगे,

हम जब जब ख़ुशबू फैलाएँगे,

हम तब तब गुलाब कहलाएँगे।

 

यूँ बहते हुए हर पल भी,

ना हम हवा कहलाएँगे,

हम जब जीवन दे पायेंगे,

हम तब हवा कहलाएँगे।

 

एक दिन उगेगा सूरज भी,

उस दिन गुलाब भी खिलेगा,

वक़्त हूँ मैं

सोचता हूँ जिंदगी की जब शाम आएगी,

मौत जब द्वार खड़े पास बुलाएग,

तो वे कौन शब्द होंगे जुबां पर,

जो इस कहानी के सारांश होंगे।

 

क्या होगी कहानी ?

बेबाक बचपन, अल्हड़ जवानी,

या सहमा जीवन, निशब्द ज़िंदगानी,

Sun, Rose and Wind

Setting on horizons,

We won’t be sun,

When we rise back again,

Then, shall we be called Sun.

 

Withered like this one day,

Nor shall we be called roses,

Whenever we will spread fragrance,

Then, shall we be called roses.

My trip to salvation

I don't know what the future holds for me. But I am sure I am coming back again for more. This sojourn has given me something I have been missing for long. I shall be off to bed now as it's already midnight and I have to drive for nine and half hours according to Google.

क़िस्मत

क़िस्मत या तो किसी तानाशाह की तरह होती है,

जो बेवजह ही हुकुम चला रहा है,

या किसी ज़िद्दी बच्चे की तरह,

जो अपने पिता से उड़ने की ज़िद्द कर रहा है,

या किसी प्रेमिका की तरह,

जो चाँद-तारे माँग रही है।

 

अरे! मानना ही है तो तुम क़िस्मत को ऐसे मानो,

की क़िस्मत तुम्हारी ग़ुलाम है,

लोक-माया-तंत्र-जाल

देश में ना मौजूदा प्रशासन और ना ही वर्तमान राजनीति को लोक या जनता की ज़रूरत है। प्राइवेट सेक्टर को तो आपकी या मेरी, या हमारे बच्चों की कभी चिंता थी ही नहीं! इसलिए तो तंत्र तानाशाह बन गया है। इनकम टैक्स से लेकर टोल टैक्स तक सीधे जनता के खाते से तंत्र के खाते में पहुँच रहा है। इधर, इहलोक में शायद ही कोई बचा है, जो अपने बच्चे से भी प्यार करता है। फिर भी आपको लगता है कि लोकतंत्र बचा हुआ है, और उसे बचाने के लिए कुछ भी किया जा सकता है। तो मेरी तरफ़ से आप सबको हार्दिक शुभकामनाएँ!